HindiNationalNewsPolitics

पहलगाम हमले पर घिनौनी राजनीति न करे विपक्ष , देशहित में ठीक नहीं: मायावती

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सरकार से मुहंतोड़ जवाब देने के लिए जगह-जगह मांग हो रही है। इस बीच राजनीतिक दलों में भी हलचल तेज हो गई है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सभी दलों से अपील की है कि इस वक्त सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना जरूरी है। इस पर कोई भी घिनौनी राजनीति नहीं होनी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स पर लिखा, ”पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार का साथ देना चाहिए। ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी आदि के जरिए घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए। इससे लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है, जो देशहित में ठीक नहीं है।”

मायावती ने सपा और कांग्रेस को चेतावनी दी है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का भी अपमान ना करें। वरना बसपा उनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *