NewsHindiNationalPolitics

वन विभाग के सभी वाहनों को 60 दिन के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने का आदेश

नई दिल्ली, 28 अप्रैल । पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वन विभाग द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे सभी डीजल और इंटरनल कम्ब्स्ट्न इंजन (आईसीई) वाहनों को 60 दिन के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवीएस) से बदलने का निर्देश दिया है| मंत्री ने इस दौरान वन क्षेत्रों में प्रदूषण को कम करने और वन्यजीवों की रक्षा करने की तात्कालिक आवश्यकता पर जोर दिया।

वन विभाग को इस संबंध में एक विस्तृत स्टडी करने और इससे संबंधित योजना पर सात दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, तुरंत प्रभाव से दिल्ली के वन और संरक्षित क्षेत्रों में सभी गैर-जरूरी, गैर-इलेक्ट्रिक वाहनों सरकारी और निजी दोनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि “दिल्ली के जंगलों को शांत, सुरक्षित एवं प्रदूषण रहित मोबिलिटी की जरूरत है, जिसके लिए दिल्ली की सरकार सभी अथक प्रयास कर रही है। यह कदम दिल्ली सरकार की प्रदूषण को नियंत्रित करने और ग्रीन इनफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।

मंत्री ने कहा कि ग्रीन दिल्ली और साफ़ हवा अब दूर का सपना नहीं, बल्कि यह हमारा लक्ष्य है। ग्रीन टेक्नोलॉजी अपना कर जंगलों को सहेजना दिल्ली वासियों के लिए एक बेहतर और सेहतमंद भविष्य देने जैसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *