रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों के संपत्ति के जांच का आदेश एक राजनीतिक स्टंट : बाबूलाल मरांडी
रांची, 25 जुलाई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कटघरे में खड़ा किया। मरांडी आज हेमंत सरकार की कैबिनेट बैठक में पूर्व सरकार के पांच पूर्व मंत्रियों की संपत्ति की जांच एसीबी से कराने के निर्णय पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार की जांच तो विभागीय मंत्री के आदेश से ही किया जा सकता है फिर इतने तामझाम से कैबिनेट में प्रस्ताव लाना राजनीतिक ड्रामेबाजी से अधिक कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जांच से नही भागती लेकिन अच्छा होता मुख्यमंत्री यदि इतना ही भ्रष्टाचार के खिलाफ संवेदनशील हैं तो उसकी शुरुआत अपने घर से ही करें। उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में लोकपाल की सुनवाई में हलफनामा देकर 108 संपत्ति की घोषणा की है और न जाने कितने अघोषित सम्पत्ति जो अभी ईडी के छापों के दरम्यान पकड़े जाने की खबरें अखबारों में आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हिम्मत है तो मुख्यमंत्री इस घोषित अघोषित सभी संपत्तियों के स्रोत की जांच अपने ही सरकार के एसीबी से कराकर आदर्श प्रस्तुत करें।