HindiNationalNews

पहलगाम आतंकी हमला : शिक्षक साबिर हुसैन ने लिया धर्म त्यागने का फैसला, कहा- अब खुद को धर्महीन घोषित करूंगा

कोलकाता। पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से और आक्रोश का माहौल है। इसी बीच पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के एक शिक्षक ने इस घटना से आहत होकर इस्लाम मजहब त्यागने का निर्णय लिया है।

बशीरहाट के बादुड़िया नगर पालिका क्षेत्र निवासी साबिर हुसैन स्वरूपनगर ब्लॉक के निर्माण आदर्श विद्यालय में विज्ञान विषय के शिक्षक हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से यह घोषणा की कि वह अब किसी मजहब से संबंध नहीं रखना चाहते और जल्द ही कानूनी प्रक्रिया के तहत खुद को “मजहबहीन’ घोषित करने की इच्छा रखते हैं।

साबिर ने कहा कि मैंने पहले भी बादुड़िया में सांप्रदायिक हिंसा देखी है। देश और दुनिया में जो कुछ हो रहा है, वह मुझे अंदर से तोड़ चुका है। पहलगाम में जिस तरह से लोगों को उनके धर्म की पहचान पूछकर मारा गया, वह अमानवीय है। हम कहते हैं कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता, लेकिन इस घटना ने साफ दिखा दिया कि अब आतंकियों के भी मजहबी एजेंडे हैं।

उन्होंने कहा कि वह किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं हैं और उनका फैसला पूरी तरह व्यक्तिगत है।

उन्होंने कहा कि मैं किसी के दबाव में नहीं हूं। लेकिन एक शिक्षक और एक संवेदनशील नागरिक के तौर पर मुझे लगा कि मुझे यह कठोर निर्णय लेना ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *