HindiInternationalNews

पाकिस्तान : बलूचिस्तान के कोयला खदान क्षेत्र में सशस्त्र गिरोह ने लगाई आग, तीन मजदूरों को किया अगवा

क्वेटा (बलूचिस्तान)। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सशस्त्र हथियारबंद लोग तीन मजदूरों को उठा ले गए। 24 घंटे पहले हुई इस वारदात की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे डुकी जिले के कोयला खदान क्षेत्र में दहशत है। जाते-जाते इन लोगों ने सड़क निर्माण के लिए एकत्र मशीनरी को आग के हवाले कर दिया।

डॉन अखबार की खबर के अनुसार, अज्ञात हथियारबंद लोगों ने बुधवार को डुकी जिले में एक सड़क निर्माण कंपनी के शिविर पर हमला किया। मशीनरी में आग लगा दी और साइट पर काम कर रहे तीन मजदूरों का अपहरण कर लिया। बताया गया है कि यह इलाका पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के निकट है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हथियारबंद लोगों ने ड्यूकी को चामलंग कोयला खदान क्षेत्र से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण के लिए स्थापित शिविर पर हमला किया। हमलावरों ने शिविर को घेर लिया। तोड़फोड़ की और निर्माण मशीनरी और अन्य उपकरणों में आग लगा दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग में मशीनरी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। घटनास्थल से भागते समय हथियारबंद लोगों ने बंदूक के दम पर तीन मजदूरों का भी अपहरण कर लिया। अपहृत मजदूर कुचलक के रहने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने डुकी में कोयला खदान क्षेत्र पर अज्ञात हथियारबंद लोगों के हमले में 21 कोयला खनिकों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *