Pakistan Corona Update : पाकिस्तान में कोरोना के 6540 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
इस्लामाबाद 22 जनवरी : पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 6,540 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,60,019 तक पहुंच गई है। राष्ट्रीय कमान और संचालन केन्द्र (एनसीओसी) ने शनिवार को जानकारी दी।
एनसीओसी ने बताया कि देश में शुक्रवार को 58,902 लोगों का कोरोना परीक्षण किए जाने के बाद संक्रमण दर बढ़कर 11.10 फीसदी हो गई है।
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 29,077 तक पहुंच गई।
वार्ता/शिन्हुआ