HindiNationalNewsPolitics

पिछले 45 सालों से भारत के खिलाफ आतंकवादियों को तैयार कर रहा पाकिस्तान : मनीष तिवारी

नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल मनीष तिवारी ने पाकिस्तान को आतंकवाद की जननी बताया। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान पिछले 45 सालों से भारत के खिलाफ आतंकवादियों को तैयार करके अपने नापाक मंसूबों को धरातल पर उतारने का काम कर रहा है।

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एक ताना-बाना बुनने का काम किया है, जिसे हमने समय-समय पर विफल भी किया है, लेकिन हर बार मुंह की खाने के बाद भी उसकी अक्ल ठिकाने नहीं आई है। अब समय आ चुका है कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब किया जाए।

उन्होंने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हम अलग-अलग देशों में जाकर उन्हें बताएंगे कि किस तरह से पाकिस्तान अपने यहां आतंकवादियों को तैयार करके भारत में अशांति फैलाना चाहता है। इस बार हम पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली चेहरा लाकर रहेंगे और उन्हें बताएंगे कि पाकिस्तान अब न सिर्फ भारत, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लिए खतरा बन चुका है। अगर समय रहते इस पर लगाम नहीं लगाई गई, तो यह आने वाले दिनों में हम सभी लोगों के लिए एक बड़ी विपदा बन सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान अपने यहां आतंकवादियों को तैयार कर रहा है, उन्हें ट्रेनिंग देता है। इसके बाद उन्हें भारत भेजता है। उसे कई बार चेताया गया कि वह भारत के खिलाफ आतंकी कृत्यों को करना बंद करे, लेकिन वह अभी तक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया है।

बता दें कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी सुप्रीया सुले के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। वह इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में कतर, दक्षिण अफ्रीका, इथियोपिया और मिस्र जा रहे हैं। सुप्रीया सुले के नेतृत्व वाले इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी, भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब करने का फैसला किया है। इसके लिए भारत ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को 33 अलग-अलग देशों में भेजने का फैसला किया है, जहां पाकिस्तान का काला चिट्ठा खोला जाएगा। इसके अलावा, भारत की तरफ से पूरी दुनिया को यह भी बताया जाएगा कि पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसा कदम उठाना क्यों जरूरी था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *