भूकंप के झटकों से दहला पाकिस्तान, रिएक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई तीव्रता
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में शनिवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने अपने बयान में बताया है कि रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। पंजाब और केपीके प्रांत के बड़े हिस्से में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूकंप का केंद्र राजधानी इस्लामाबाद के पास रावलपिंडा में था। भूकंप के तेज झटकों से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और लोग घरों के बाहर निकल आए। पाकिस्तान सरकार की ओर से भूकंप की वजह से जानमाल के किसी नुकसान की जानकारी अभी नहीं दी गई है।
पाक वेबसाइट जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार दोपहर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, रावलपिंडी, अटक, चकवाल और पंजाब के दूसरे शहरों में झटके में महसूस किए गए। पंजाब के अलावा खैबर पख्तूनख्वा में पेशावर, मर्दन, मोहमंद और शबकदर में भी भूकंप के झटके आए। इस्लामाबाद स्थित
राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप दोपहर 12:31 बजे आया, जिसकी तीव्रता 5.5 और इसकी गहराई 12 किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। रिएक्टर स्केल पर 5.8 की तीव्रता के भूकंप को मध्यम माना जाता है।
एनएसएमसी ने बताया कि शनिवार को अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया है। अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र पर सुबह 11:54 बजे आए भूकंप का केंद्र 88 किलोमीटर की गहराई पर था। डॉन के अनुसार, शांगला, स्वात, मर्दन, अबोतबाद, हरिपुर, मनसेहरा और कोहिस्तान सहित केपी के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप में किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।
पकिस्तान-भारत और आसपास के मुल्कों में बीते कुछ दिनों में जमीन लगातार हिल रही है। 28 मार्च को म्यांमार में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। म्यांमार के मांडले क्षेत्र में 28 मार्च को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था। इसके कुछ ही मिनट बाद फिर 6.4 तीव्रता का झटका आया। इससे जानमाल की भारी हानि पूरे क्षेत्र में हुई। इस भूकंप का असर आसपास के कई देशों में देखने को मिला था। म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से अब तक यानी दो हफ्ते में 2.8 से लेकर 7.5 तीव्रता के 112 झटके इस क्षेत्र में महसूस किए गए हैं। शनिवार को पाकिस्तान में तेज झटके आए हैं।