Pakistan Update : वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में और नीचे गिरा पाकिस्तान
इस्लामाबाद, 26 जनवरी। पाकिस्तान वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (सीपीआई) में 16 पायदान नीचे गिर गया है। भ्रष्टाचार पर नजर रखने वाली संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल (टीआई) के 180 देशों पर किये गये सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आयी है।
डॉन समाचार पत्र ने बुधवार को बताया कि पिछले साल पाकिस्तान का सीपीआई 31 था और 180 देशों में से उसका स्थान 124वां था, लेकिन इस साल उसका स्कोर गिरकर 28 तक पहुंच गया है क्योंकि संस्था ने कहा है कि ऐसी धारणा थी कि पाकिस्तान में भ्रष्टाचार लगातार तीसरे वर्ष भी बढ़ा है, जबकि दुनिया भर में भ्रष्टाचार का स्तर स्थिर बना हुआ है, जिसमें 86 प्रतिशत देशों ने पिछले दस वर्षों में बहुत कम या कोई प्रगति नहीं की है।
पाकिस्तान की सीपीआई रैंकिंग पिछले कई सालों से घट रही है। साल 2020 में यह 180 देशों में से 124वें स्थान पर था, 2019 में 120वें और 2018 में 117वें स्थान पर रहा।
सीपीआई 180 देशों और क्षेत्रों को सार्वजनिक क्षेत्रों के भ्रष्टाचार के उनके कथित स्तरों के आधार पर शून्य (अत्यधिक भ्रष्ट) से 100 (बेहद स्वच्छ) के पैमाने पर वर्गीकृत करता है।
वार्ता