HindiInternationalNews

गिरफ्तारी के बाद से लापता पाकिस्तानी पत्रकार इमरान रियाज साढ़े चार माह बाद घर पहुंचे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चर्चित पत्रकार इमरान रियाज खान साढ़े चार माह गायब रहने के बाद वापस लौट आए हैं। वे इसी वर्ष 11 मई को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद से लापता थे।

जानकारी के मुताबिक इमरान रियाज खान पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार हैं जो विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम कर चुके हैं। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का करीबी माना जाता है। इमरान खान की सरकार गिरने के बाद रियाज ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर शाहबाज शरीफ की सरकार और पाकिस्तान की सेना को ललकारना शुरू कर दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को नौ मई को गिरफ्तार किये जाने के बाद रियाज ने पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी खुफिया संगठन आईएसआई पर तंज कसे थे। इसके बाद 11 मई की रात उन्हें सियालकोट एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। 15 मई को एक अधिकारी ने लाहौर उच्च न्यायालय को बताया कि रियाज को हलफनामा लेकर रिहा कर दिया गया है, किन्तु रियाज लापता थे। 16 मई को रियाज खान के पिता ने सियालकोट के सिविल लाइंस थाने में इमरान रियाज खान के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

गायब होने के साढ़े चार माह बाद अचानक उनके वापस लौटने की जानकारी सामने आई है। सियालकोट पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि पत्रकार इमरान रियाज खान का पता लगा लिया गया है। वह सुरक्षित हैं और अब अपने परिवार के साथ हैं।

पंजाब के महानिरीक्षक उस्मान अनवर और सियालकोट के जिला पुलिस अधिकारी हसन इकबाल ने इसकी पुष्टि की है कि इमरान अब ‘घर पर सुरक्षित’ हैं। रियाज खान के वकील मियां अली अशफाक ने भी सोशल मीडिया पर रियाज के लौटने की पुष्टि की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *