पाकिस्तान का फिदायीन हमला भी नाकाम, जवाबी कार्रवाई में भारत ने सियालकोट-लाहौर पर दागी मिसाइलें
नई दिल्ली, 08 मई । भारत-पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात हो गए हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है।
पाकिस्तान ने गुजरात पर ड्रोन हमले की कोशिश की लेकिन वो भी विफल रहा। वहीं, पाकिस्तान ने हमले के तौर पर आतंकियों के स्लीपर सेल एक्टिवेट किए। इनके द्वारा राजौरी में फ़िदायीन हमला किया गया लेकिन वो फिर नाकाम रहा।
इस बीच भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। भारत की ओर से सियालकोट पर मिसाइल से हमला किया गया। लाहौर में भी ड्रोन से हमला किया गया है।