NewsHindiJharkhand News

पलामू : आपसी नोकझोंक के बाद फंदे पर झूला दंपति, पत्नी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Insight Online News

मेदिनीनगर। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया गांव में आपसी कहासुनी के बाद दंपति ने फांसी लगा ली। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे हुसैनाबाद के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दंपति की पहचान मंटू चौधरी और सोनी देवी के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम पारिवारिक नोकझोंक के बाद मंगलवार की अहले सुबह दोनों ने फांसी लगा ली, जिसमें सोनी देवी (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पति मंटू चौधरी को परिजनों ने समय रहते फंदे से लटकता देखा और उसे उतारकर तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच रेफर कर दिया है। चिकित्सक के अनुसार मंटू चौधरी की भी स्थिति चिंताजनक है।

थाना प्रभारी जगरनाथ धान ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इसकी छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *