HindiJharkhand NewsNews

कारोबारी की हत्या के विरोध में सड़क पर लोग, आगजनी कर किया चक्का जाम

रांची। पंडरा ओपी क्षेत्र में गुरुवार की रात जूता कारोबारी के हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने झिरी चौक के पास आगजनी कर सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है। आक्रोशित भीड़ में सड़क पर उतरकर जितने भी दुकान खुली सभी को जबरन बंद करवाया है. जगह-जगह टायर चला कर रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मुस्तैद है और चक्काजाम कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। भीड़ के द्वारा पंडरा बाजार को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है। गौरतलब है कि गुरुवार रात जूता दुकान के मालिक भूपल साहू की चाकू से काटकर अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या कर दी गई थी। आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *