दिल्ली को जनता ने आपदा से मुक्ति दिला दी: बाबूलाल
धनबाद, 11 फ़रवरी । झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने धनबाद के सरायढेला गोल बिल्डिंग चौक पर महान स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी का झारखंडी नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया।
बाबूलाल ने मंगलवार काे बाबा तिलका मांझी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ अपने अदम्य साहस और संघर्ष से उन्होंने न केवल झारखंड, बल्कि सम्पूर्ण भारत को स्वतंत्रता की ओर प्रेरित किया। उनका बलिदान और संघर्ष हमें हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा देता रहेगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर उन्होंने कहा कि आप पार्टी दस वर्षो तक दिल्ली की जनता से झूठ बोलती रही। दिल्ली की जनता को केवल ठगने का ही काम किया। भाजपा को एक शानदार जीत मिली है और प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि दिल्ली को इस बार दिल्ली की जनता ने आपदा से मुक्त करने का काम की है।
पिछले दिनों धनबाद में आयोजित झामुमो के स्थापना दिवस समारोह के मंच से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह भाषण कि केंद्र सरकार अगर झारखंड सरकार का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ नहीं देती है तो राज्य से कोयला बाहर नहीं जाने देंगे, उनके इस भाषण पर पलटवार करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इसमें चिंता करने की बात नहीं है, ज़ब कोयला रोकेंगे तब देखा जायेगा, उसके लिए केंद्र सरकार है।
कार्यक्रम के दौरान बाबा तिलका मांझी स्मारक समिति, धनबाद के सौजन्य से स्थापित प्रतिमा का निर्माण करने वाले मूर्तिकार अर्जुन राम पाल को मंच से बाबूलाल मरांडी के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।