दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देगी दिल्ली की जनता : कमलजीत सहरावत
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद जरूर देगी।
बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, “आज दिल्ली के लिए वह दिन तय होगा, जब दिल्ली की जनता अपने मत का प्रयोग करके एक सरकार को चुनने का काम करेगी। पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी ने झूठ, भ्रष्टाचार और दिल्ली में हाहाकार मचाने वाली स्थिति पैदा की। दिल्ली की जनता विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को दिल्ली में सच्चाई से लागू करने के लिए आम आदमी पार्टी के ऊपर नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के ऊपर भरोसा करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि बाकी राज्यों की तरह सभी कल्याणकारी योजनाओं को दिल्ली में भी लागू किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली वालों को अबकी बार ये विश्वास है कि अगर विश्वास करना है तो भाजपा के साथ चलना है। मुझे यह बिल्कुल स्पष्ट नजर आ रहा है और आने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा को आशीर्वाद जरूर देगी और हमारी दिल्ली में सरकार बनाएगी।”
कमलजीत सहरावत ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “वोटों में हेरफेर करके आम आदमी पार्टी दिल्ली के चुनाव में गड़बड़ी करना चाह रही है। अगर चुनाव अधिकारी उसे फिजिकल वेरीफाई करके ठीक करना चाहते हैं तो मुझे लगता है आम आदमी पार्टी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए, लेकिन वह षड्यंत्र कर रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं, इसलिए आज उनको बुरा लग रहा है। वह पहले से ही कहते हैं कि हम अर्बन नक्सलाइट हैं।”
उन्होंने कहा, “चीफ सेक्रेटरी से लड़ना, अपने घर में महिला सांसद को पिटवाना और एक चुनाव ऑफिसर को इस तरीके से धमकाना ये उनके लिए आम बात है।”
भाजपा सांसद ने सिसोदिया और आतिशी की गिरफ्तारी के केजरीवाल के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल ने एक्साइज पॉलिसी लागू होने के बाद खुद ही उसे वापस लिया और दिल्ली के अंदर उनके जो साथी थे, उन्होंने ही उनके खिलाफ बयान और सबूत दिया। इसके आधार पर अरविंद केजरीवाल को जेल जाना पड़ा। आज वो जमानत पर बाहर हैं और वो किसी केस से रिहा नहीं हुए हैं। अगर उनको आतिशी और बाकी लोगों के बारे में ऐसा लग रहा है तो पहले उन्हें खुद के बारे में भी यही लगता था। कहते थे कि मुझे भी जेल जाना पड़ सकता है। मुझे लगता है कि यह अरविंद केजरीवाल का डर है, जो अब बोल रहा है।”
-आईएएनएस