विधानसभा चुनाव में भाजपा से लोगों के गुस्से का मिलेगा लाभ : कांग्रेस
नयी दिल्ली, 19 अगस्त : कांग्रेस ने चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस महासचिवों, प्रभारियों और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें इन राज्यों की चुनावी रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और आज की बैठक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई।
उन्होंने कहा कि माहौल कांग्रेस और इंडिया समूह के पक्ष में और इन विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन को इसका पूरा लाभ मिल सकता है इसी बारे में पार्टी की चारों प्रदेशों के प्रभारी महासचिवों और स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्यों की बैठक बुलाई गई।
कांग्रेस नेता ने कहा,“भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगियों के खिलाफ जनता में स्पष्ट गुस्सा है और हमें विश्वास है कि इन चुनावों में पार्टी की जीत होगी और इन सभी राज्यों में गरीब- समर्थक, जन-समर्थक सरकार की लोगों की इच्छा को पूरा किया जाएगा।”
उन्होंने बताया कि बैठक में इन चारों राज्यों की राजनीतिक स्थिति पर महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं और उन पर अमल किया जाएगा।