आयुष्मान और मुख्यमंत्री जन आरोग्य समेत तीन योजनाओं की अवधि शुरू
रांची, 11 फ़रवरी । राज्य में आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सूचीबद्ध सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में इस योजना की नई बीमा अवधि शुरू हो गई है।
लाभुक पूर्व की तरह सभी सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज नि:शुल्क इलाज करा सकेंगे।
आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 10 फरवरी को झारखंड राज्य में सूचीबद्ध सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में पुरानी बीमा की अवधि के समाप्त होते ही, झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के माध्यम से समय पर राज्य में इस योजना की नई बीमा अवधि को लागू कर दिया गया।
अब इस बीमा अवधि के दौरान राज्य के सभी योग्यक लाभुक लाभ ले सकेंगे और पूर्व की भांति सभी सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में अपना नि:शुल्क इलाज करा सकेंगे।
झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी तथा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके तहत राज्य के 66 लाख से अधिक लाल, पीला एवं हरा राशन कार्डधारी परिवार इस योजना का लाभ ले सकेंगे। साथ ही विभाग द्वारा नई बीमा अवधि से एचबीपी 2022 (हेल्थ बेनिफिट पैकेज) लागू की गई है। इसके अंतर्गत 534 नये पैकेज भी शामिल किये गये हैं एवं पुराने पैकजों के रेट रिवाईज किये गये हैं। नये पैकेज के आने से अस्पताल नये रोगों का भी इलाज इस योजना के तहत कर सकेंगे। एचबीपी 2022 (हेल्थ बेनिफिट पैकेज) में प्रशासक देखभाल पैकेज (पैलिएटिव केयर पैकेज), उच्च अंत प्रक्रियाएं (हाई एंड प्रोसेस) जैसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट और कोक्लियर इम्प्लांट सर्जरी, उच्च अंत दवा (हाई एंड ड्रग्स) के पैकेज और उच्च अंत निदान (हाई एंड डायग्नोस्टिक्स) की प्रक्रियाएं भी शामिल की गई हैं।
इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा टीएमएस (ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम ) के नया वर्जन को भी
झारखंड में लागू किया गया है। राज्य में योजना हाइब्रिड मोड में संचालित है एवं देश भर में हाइब्रिड मोड में संचालित प्रदेश में झारखंड राज्य सबसे पहला राज्य है, जहां टीएमएस 2.0 को लागू किया गया है।
कार्यकारी निदेशक, झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी ने कहा कि अब अस्पतालों को भी काम करने में काफी सुविधा होगी। टीएमएस 2.0 में डॉक्यूमेंट का साइज अब 500 केबी से बढ़ाकर 1 एमबी कर दिया गया है। इससे अस्पताल अब अधिक डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे। इस वर्जन के आने से इस योजना का दुरूपयोग नहीं हो सकेगा।