NewsHindiNational

प्रधानमंत्री मोदी का सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया

Insight Online News

सिडनी/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंगलवार को सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी का ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री यहां शीघ्र ही एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी मौजूद रहे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सिडनी में आयोजित अलग-अलग बैठकों में ऑस्ट्रेलिया के कई गणमान्य व्यक्तियों से भेंट की। सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के संबंध को आगे बढ़ाने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विविध क्षेत्रों में काम करने वाली ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत की। उनकी उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी और भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत करने में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधानमंत्री ने प्रोफेसर ब्रायन पी. श्मिट, भौतिकी में नोबल पुरस्कार विजेता और ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, कैनबरा के कुलपति और अध्यक्ष, व्यवसाय विशेषज्ञ और मानवीय मुद्दों पर कुशल सार्वजनिक वक्ता मार्क बल्ला, आदिवासी कलाकार डेनिएल मेट सुलिवन, अंतरराष्ट्रीय शेफ, रेस्तरां-मालिक, टीवी कार्यक्रम संचालिका, वक्ता और उद्यमी सारा टोड, यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू साउथ वेल्स, सिडनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूट के मुख्य वैज्ञानिक व प्रोफेसर टोबी वाल्श, समाजशास्त्री, शोधकर्ता और लेखक व एसोसिएट प्रोफेसर सल्वाटोर बाबोन्स, ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गायक गाय थिओडोर सेबस्टियन से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मजबूत करने में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *