प्रधानमंत्री मोदी ने टीबी उन्मूलन अभियान पर बैठक की अध्यक्षता की
नई दिल्ली, 13 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तपेदिक (टीबी) उन्मूलन अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। भारत ने इस वर्ष के अंत तक भारत को क्षय रोग (टी.बी.) से पूरी तरह मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक की तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “टीबी उन्मूलन के लिए भारत के मिशन पर एक बैठक की अध्यक्षता की। सक्रिय जन भागीदारी से प्रेरित होकर, इस आंदोलन ने पिछले कुछ वर्षों में महत्वपूर्ण गति प्राप्त की है। हमारी सरकार टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने अपने राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत टीबी से निपटने के लिए महत्वपूर्ण रणनीतियां बनाई हैं। इन पहलों का उद्देश्य निदान, उपचार और रोकथाम के प्रयासों को बढ़ाना है, जिससे टीबी मुक्त भारत की दिशा में प्रगति हो सके। सरकार ने निर्धारित वैश्विक लक्ष्य 2030 से पांच साल पहले ही टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक टीबी रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसका प्रमाण 2015 से 2023 तक टीबी के मामलों में लगभग 17.7 प्रतिशत की कमी है। टीबी से संबंधित मृत्यु दर में भी कमी आई है।