HindiNationalNewsSlider

एडवांटेज असम 2.0 समिट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- भारत के 140 करोड़ लोगों पर दुनिया को भरोसा

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन किया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को बधाई देते हुए भारत के विकास में पूर्वोत्तर के विकास को भी रेखांकित किया।

पीएम मोदी ने कहा, “आज जब भारत विकसित होने की तरफ बढ़ रहा है, तो एक बार फिर हमारा ये नॉर्थईस्ट अपना सामर्थ्य दिखाने जा रहा है। मैं असम सरकार को हिमंत बिस्वा सरमा की पूरी टीम को इस भव्य आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई।”

उन्होंने कहा, “मुझे याद है, 2013 में इलेक्शन कैंपेन के लिए असम का दौरा कर रहा था, तो एक सभा में मेरे मन से सहज ही एक शब्द निकला था। मैंने कहा था, ‘वह दिन दूर नहीं जब लोग अल्फाबेट पढ़ाना शुरू करेंगे और कहेंगे ‘ए से असम होगा।'”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “आज हम सभी वैश्विक परिस्थितियों को बहुत बारीकी से देख और समझ रहे हैं। ग्लोबल अनसर्टेनिटी (वैश्विक अस्थिरता) के बीच भी दुनिया के तमाम एक्सपर्ट्स के भीतर एक बात को लेकर सर्टेनिटी (स्थिरता) है, और वह सर्टेनिटी है भारत की तेज ग्रोथ को लेकर। भारत पर इस भरोसे का बहुत ठोस रीजन है। आज का भारत आने वाले 25 साल और 21वीं सदी के लांग टर्म विजन को ध्यान में रखकर एक के बाद एक कदम उठा रहा है।”

पीएम ने आगे कहा, “दुनिया का भरोसा आज भारत की युवा आबादी पर है, जो बहुत तेजी से ट्रेंड हो रही है और इनोवेशन कर रही है। दुनिया का भरोसा भारत के उस मध्यम वर्ग पर है, जो गरीबी से निकलकर नई एनर्जी के साथ आगे बढ़ रहा है। दुनिया का भरोसा भारत के उन 140 करोड़ लोगों पर है, जो राजनीतिक स्थिरता और निरंतरता को सपोर्ट कर रहे हैं। दुनिया का भरोसा भारत की उस गवर्नेंस पर है, जो लगातार स्ट्रांग हो रही है।”

उन्होंने कहा, “आज भारत लोकल सप्लाई चेन को मजबूत कर रहा है। आज भारत दुनिया के डिफरेंट रीजन के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट कर रहा है। ईस्ट एशिया के साथ हमारी कनेक्टिविटी लगातार सशक्त हो रही है।”

बता दें कि इस दो दिवसीय समिट निवेश और बुनियादी ढांचे पर केंद्रित है, जिसमें 60 से अधिक देशों के राजदूत और मिशन प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन केंद्र सरकार की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ से जुड़ा हुआ है। मंगलवार को पीएम मोदी ने इस समिट का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल हुए। इनके अलावा अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखर जैसी उद्योग जगत की जानी-मानी हस्तियों ने भी शिरकत की।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *