प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बेंगलुरु का दौरा करेंगे
Insight Online News
बेंगलुरु, 9 अगस्त : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 10 अगस्त को बेंगलुरु का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री बेंगलुरु में तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन और नई बेंगलुरु-बेलगावी ‘वंदे भारत’ ट्रेन सेवा शामिल है।
नई वंदे भारत ट्रेनें बेंगलुरु-बेलगाम, नागपुर-अजनी-पुणे और अमृतसर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने लगेंगी।
प्रधानमंत्री की बेंगलुरु यात्रा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा जांच की जा रही है और केएसआर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम के लिए तैयारियां की गई हैं।