पीएम शहबाज शरीफ के सलाहकार ने कबूला, ड्रोन के जरिये भारत में ड्रग्स भेज रहा पाकिस्तान
नई दिल्ली। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के विशेष रक्षा सलाहकार और पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के करीबी मलिक मोहम्मद अहमद खान ने कैमरे पर यह कबूल किया है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारत में ड्रग्स तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। भारत की तरफ से पाकिस्तान के साथ ही संबंधित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को लगातार उठाया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान पूरी बेशर्मी के साथ इन्कार करता आ रहा है। खान का यह कबूलनामा ड्रग्स के खिलाफ भारत की लड़ाई में अहम साबित हो सकता है।
यह पहली बार है, जब पाकिस्तान के किसी बड़े पदाधिकारी ने कैमरे पर इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तान ड्रग्स तस्करी में लिप्त है। पीएम शहबाज को रक्षा मामलों पर सलाह देने वाले खान ने भारत के पंजाब की सीमा से लगे कसूर शहर में पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर को साक्षात्कार दिया। इसका वीडियो मीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जब मीर ने खान से सीमा पार तस्करी में पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल किया तो खान ने कहा, यह भयावह सच है कि ड्रोन सहित कई तरीकों से पाकिस्तान के तस्कर भारत में ड्रग्स भेज रहे हैं। खान ने कहा, हाल ही में दो घटनाएं सामने आईं हैं, जब करीब 10-10 किलो हेराइन ड्रोन के साथ बरामद की गई है।
मीर ने खान के वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, पीएम के सलाहकार मलिक मोहम्मद अहमद खान ने बड़ा खुलासा किया है। तस्कर हेरोइन पहुंचाने के लिए पाकिस्तान-भारत सीमा के पास कसूर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए विशेष पैकेज की मांग करते हुए कहा है कि अगर पीड़ितों की मदद नहीं की गई, तो वे भी तस्करों के नेटवर्क में शामिल हो जाएंगे।
खान का निर्वाचन क्षेत्र कसूर असल में भारत के पंजाब के खेमकरण और फिरोजपुर के ठीक सामने मौजूद है। पंजाब पुलिस के मुताबिक, अकेले फिरोजपुर जिले में जुलाई 2022 से 2023 तक एनडीपीएस अधिनियम के तहत 795 एफआईआर दर्ज की गईं हैं। इसके अलावा बीएसएफ की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि पाकिस्तान की सीमा से लगे जिलों में ड्रग्स की सबसे ज्यादा बरामदगी होती है। ड्रग्स के अलावा पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी भी की जा रही है। बीएसएफ ने इस साल अब तक पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों से 260 किलो हेरोइन, 19 हथियार, 30 मैगजीन, 470 राउंड गोलियां और 30 ड्रोन बरामद किए गए हैं।