प्रधानमंत्री 22 मई को कर्नाटक के 5 स्टेशनों सहित 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे
नई दिल्ली, 20 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर में एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।
इन 103 अमृत रेलवे स्टेशनों में से पांच कर्नाटक में स्थित हैं। ये पांच स्टेशन मुनीराबाद, बागलकोट, गडग, गोकक रोड और धारवाड़ हैं।
भारत के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित इन 103 अमृत स्टेशनों को 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को दर्शाने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
कर्नाटक के स्टेशनों में सुधार
– गडग रेलवे स्टेशन: 23.24 करोड़ रुपये की लागत से विकसित, इस स्टेशन में अब आधुनिक भवन, विशाल प्रवेश हॉल और अलग प्रवेश और निकास बिंदु हैं।
– धारवाड़ रेलवे स्टेशन: 17.1 करोड़ रुपये की लागत से विकसित, इस स्टेशन में अब दूसरा प्रवेश, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज और तीन लिफ्ट हैं।
– बागलकोट रेलवे स्टेशन: 16.06 करोड़ रुपये की लागत से विकसित, इस स्टेशन में अब आधुनिक भवन, विशाल परिसंचरण क्षेत्र और अलग प्रवेश और निकास द्वार हैं।
– मुनीराबाद रेलवे स्टेशन: 18.40 करोड़ रुपये की लागत से विकसित, इस स्टेशन में अब नया भवन, विशाल फुट ओवर ब्रिज और आधुनिक सुविधाएं हैं।
– गोकक रोड रेलवे स्टेशन: 16.98 करोड़ रुपये की लागत से विकसित, इस स्टेशन में अब नया स्टेशन भवन, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज और आधुनिक सुविधाएं हैं।
इन स्टेशनों के विकास से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा। साथ ही, इससे पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।