जी 20 बैठक के दौरान डाकघर रहेंगे बंद
नयी दिल्ली 05 सितंबर: राजधानी दिल्ली में भारत की अध्यक्षता में हाेने जा रहे जी 20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन के दौरान डाकघर भी बंद रहेंगे।
डाक विभाग ने आज यहां यह जानकारी दी। इसको लेकर जारी बयान में कहा गया है कि जी 20 बैठक के कारण यातायात पर कुछ प्रतिबंध लगाये गये हैं। इसके साथ ही सात सितंबर को जन्माष्टमी है और राजपत्रित अवकाश भी है लेकिन दिल्ली के निवासियों को डाक वितरण के लिए पार्सल सहित सभी वस्तुओं की डिलिवरी दिल्ली सर्कल के सभी डाकघरों में सात सितंबर को की जायेगी और डाकघर खुले रहेंगे।
उसने कहा कि हालांकि आठ से 10 सितंबर तक राजधानी में यातायात पर कुछ प्रतिबंध होने के कारण डाकघर बंद रहें और इस दौरान डाक वितरण में विलंब होने की उम्मीद है।