HindiJharkhand NewsNewsPolitics

कई बोरा में रखे कीमती पत्थर जब्त, कई पर मामला दर्ज

कोडरमा, 4 फ़रवरी । डोमचांच के वन क्षेत्र पदाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर गोरियाडीह तालाब के पास जमा कर रखे फ्लेस्फर पत्थर (हरा रंग) 34 बोरा जब्त किया है। पत्थर का वजन लगभग 1360 केजी जिसका मूल्य लगभग दो लाख बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि यह पत्थर गोरियाडीह वन सीमा अन्तर्गत गोरियाडीह जंगल से अवैध खनन कर लाया गया है। वन विभाग ने इसको लेकर सिकन्दर सिंह, मनोज साव, प्रमोद सिंह , राजेश तुरी पर कार्रवाई की जा रही है।

रेंज़र रवींद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अन्य लोगों के संलिप्त पाए जाने पर कारवाई की जायेगी। मौके पर ललन किशोर प्रभारी वनपाल, राजेश कु शर्मा प्रभारी वनपाल, अभिमन्यु कुमार वनरक्षी, रविकान्त यादव वनरक्षी, पिन्टु पंडित वनरक्षी, सुनिल कुमार दास वनरक्षी एवं मो इस्लाम अंसारी वनरक्षी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *