प्रधानमंत्री को महिला पहलवानों का दर्द नहीं दिख रहा – सुरजेवाला

नयी दिल्ली 18 मई : कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों के बीच पहुंचे और उन्हें विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी सच की इस लड़ाई में उनके साथ मजबूती से खड़ी हुई है।

पहलवानों से मुलाकात करने के बाद श्री सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बेटियों को न्याय देने की बजाय भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। इस देश के लिए इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है कि पहलवान बेटियां न्याय के लिए गुहार लगा रही हैं, मगर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

उन्होंने कहा कि आखिर बृजभूषण को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। क्या सुप्रीम कोर्ट के कोई मायने नहीं बचे हैं। आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल क्यों नहीं पसीज रहा है।

श्री सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री से अपील की, “ प्रधानमंत्री जी उन बेटियों की तरफ देखिए, जिन्हें आपने दुलारते हुए कहा था कि इन बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है। जिस बजरंग पूनिया के कंधे पर प्रधानमंत्री जी आप हाथ रखते थे, आज वह न्याय की गुहार लगा रहा है, न्याय के लिए तड़प रहा है। आज पहलवानों के धरने पर देशभर से लोग आ रहे हैं, मगर प्रधानमंत्री जी को हमारे पहलवानों का दर्द नहीं दिख रहा है।“

उन्होंने पहलवानों को विश्वास दिलाया कि इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है।

संजीव अशोक

वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *