HindiNationalNewsPolitics

प्रधानमंत्री मोदी का पाक को संदेश, ‘पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता’

नई दिल्ली, 12 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम अपने संदेश में आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति और निर्णायक कार्रवाई को स्पष्ट रूप से सामने रखा। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकी हमलों पर ‘मुंहतोड़ जवाब’ देगा। न्यूक्लियर हथियारों के जरिए ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आतंक पर अपने शर्तों पर कार्रवाई करेगा।

आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते

प्रधानमंत्री ने दुनिया को भी यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत की नीति में आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, न ही व्यापार संभव है। उन्होंने कहा, “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।” यह युग भले ही पारंपरिक युद्ध का न हो, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से कोई बातचीत केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर ही केंद्रित होगी।

आतंकी ठिकानों का खुलासा, अंतरराष्ट्रीय आतंक से जुड़े तार

प्रधानमंत्री ने बताया कि जिन आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की गई, उनके तार 9/11, लंदन बम धमाकों और 26/11 मुंबई हमलों से जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों को विदाई देने के लिए जब बड़े-बड़े पाकिस्तानी अधिकारी पहुंचे, तो यह दुनिया के लिए बड़ा सबूत है कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान को बचना है, तो उसे अपने आतंकी ढांचे को पूरी तरह समाप्त करना होगा। इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है।

22 अप्रैल की बर्बरता का करारा जवाब

अपने 20 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “आतंकी संगठन और उनके सरपरस्त अब जान चुके हैं कि बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है। 22 अप्रैल की बर्बरता ने देश और दुनिया को झकझोर दिया था, लेकिन भारत ने एक स्वर में इसका जवाब दिया है।”

स्पष्ट संदेश दिया कि आतंक पर कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वह आतंक के समर्थन की कीमत चुकाने को तैयार रहे। “कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा। हम आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वाली सरकारों के बीच कोई भेद नहीं करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि आतंक को समर्थन देना पाकिस्तान सरकार के हित में नहीं है और आंतक को खाद पानी देना पाकिस्तान को एक दिन समाप्त कर देगा।

कार्रवाई अस्थायी रूप से स्थगित, आगे का निर्णय पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर

प्रधानमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत ने अस्थायी रूप से सैन्य कार्रवाई स्थगित की है। लेकिन भारत का अगला कदम इस पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान भविष्य में कैसा व्यवहार करता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर युद्ध की थी, लेकिन भारत ने सीधे उसके सीने पर वार किया। इससे घबराकर पाकिस्तान ने आक्रामक कार्रवाई से बचने के रास्ते ढूंढने शुरू कर दिए और दुनियाभर में गुहार लगाई। अंततः 10 मई की दोपहर को पाक सेना ने भारतीय डीजीएमओ से संपर्क किया।

6-7 मई की कार्रवाई में आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता

प्रधानमंत्री ने 6-7 मई को हुई भारतीय सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने अपनी प्रतिज्ञा को परिणाम में बदल दिया। भारतीय मिसाइलों और ड्रोन ने न केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, बल्कि दुश्मनों के हौसले भी पस्त कर दिए।

‘मेड इन इंडिया डिफेंस’ का प्रदर्शन, हर बेटी को समर्पित पराक्रम

प्रधानमंत्री ने भारत की सेना, वैज्ञानिकों और सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि यह पराक्रम देश की हर मां, बहन और बेटी को समर्पित है। उन्होंने कहा कि दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की रक्षा क्षमताओं को “मेड इन इंडिया डिफेंस” के जरिए देखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *