HindiJharkhand NewsNewsPolitics

पंचपरगनिया में हो प्राध्यापकों की जल्द नियुक्ति : कमलेश

रांची, 3 अप्रैल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर पंचपरगनिया भाषा के सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का आग्रह किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि झारखंड के पांच जनजातीय भाषाओं संथाली, मुंडारी, कुडुख, हो, खड़िया और क्षेत्रीय भाषा में नागपुरी, खोरठा, कुरमाली और पंचपरगनिया में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया था।

प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि सभी भाषाओं में साक्षात्कार और नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक पंचपरगनिया भाषा में नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस विषय में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण पंचपरगनिया भाषा के आवेदकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसपर आयोग को अविलंब कार्रवाई करते हुए साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर मानसिक रूप से परेशान आवेदकों को राहत प्रदान करना चाहिए।

वहीं कमलेश ने पत्र में लिखा है कि एक ही विज्ञापन संख्या से विभिन्न विषयों की नियुक्ति परीक्षा आयोजित की गई थी। सिर्फ एक भाषा के आवेदकों को छोड़कर अन्य भाषा के छात्रों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होने से पंचपरगनिया भाषा के आवेदक स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थायी प्राध्यापक नहीं होने से यूजीसी नेट जेआरएफ शोधार्थियों का शोध निदेशक के अभाव में पंजीयन नहीं हो पा रहा है। इससे अनेकों उत्तीर्ण विद्यार्थियों का भविष्य अधर मे लटक गया है, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं और अस्थायी प्राध्यापक के भरोसे शिक्षण कार्य चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *