HindiJharkhand NewsNewsPolitics

झारखंड के सरकारी स्कूलों में जी-20 के तहत आयोजित होंगे कार्यक्रम

रांची, 31 मई । राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो गयी है। इसके बावजूद जी-20 के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसको लेकर शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। इसकी सूचना सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को भी दे दी गयी है।

जारी आदेश में सचिव ने लिखा है कि शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा एक और 15 जून के अंदर एफएलएन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किया जाना है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जी-20 शिक्षा कार्य समूह का आयोजन 16 से 22 जून तक पुणे में किया जायेगा। भारत सरकार ने जिला, राज्य स्तर पर विविध कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया है। सचिव ने विद्यालय एवं जिला स्तर पर निम्न कार्यक्रमों का आयोजन निर्धारित तिथि में करने का निर्देश दिया है।

सचिव ने आदेश में लिखा है कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों का आयोजन निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाये। कार्यक्रम से संबंधित वीडियो,फोटो, प्रेस कतरन की प्रति इत्यादि राज्य परियोजना कार्यालय को मेल पर लगातार उपलब्ध जाये, ताकि इसे शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड की जा सके।

कार्यक्रम इस प्रकार हैं

पांच से 12 जून तक : जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में कार्यशाला और टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन।

एक से 15 जून : एक दिवसीय विद्यार्थियों के साथ लेखन, गायन, कहानी पढ़ना, विद्यालय में उपलब्ध एफएलएन से संबंधित सभी सामग्रियों का विद्यार्थियों एवं समुदाय के बीच प्रदर्शन और चर्चा। क्विज, खेलकद, निपुण शपथ इत्यादि।

एक से 15 जून : समुदाय के सहयोग से समर कैंप बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान उपलब्ध कराये गये (एफएलएन एफएक्यू) पर चर्चा, उपलब्ध कराये गये कैलेंडर पर जानकारी देना, गांव के लोगों के साथ मिलकर निपुण शपथ इत्यादि।

25 मई से 15 जून : नावाचारी वीडियो प्रतियोगिता (आधारशिला कार्यक्रम) में शिक्षकों को भाग लेने के लिए प्रेरित करना।

पांच जून (11.30 बजे से 12.30) : समुदाय, शिक्षकों एवं सभी हितधारकों के लिए राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *