दिल्ली के पश्चिम विहार में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, 10 राउंड फायरिंग से दहशत का माहौल
दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजकुमार दलाल के रूप में हुई है, जो फॉर्च्यूनर कार से जिम जा रहे थे।
हमलावरों ने करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में राजकुमार को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से पुलिस को कई खोखे बरामद हुए हैं।
परिजनों का कहना है कि राजकुमार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह प्रतिदिन की तरह सुबह जिम जाने के लिए निकले थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान व हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, जबकि स्थानीय लोग दहशत में हैं।