HindiNationalNews

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को सुगम यातायात उपलब्ध कराएं : डीजीपी

प्रयागराज। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह महाकुम्भ परिसर में वाहनों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाते रहें। किसी भी सूरत में लोगों पर दवाब नहीं बनाएं। श्रद्धालुओं को सुगम यातायात उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास जारी रखें। उन्होंने हिदायत भी दी कि यातायात को लेकर लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं जाएगी।

बीते कुछ दिनों से महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है। इसके चलते यातायात व्यवस्था एक तरह से चरमराकर रह गई है। सोमवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने लखनऊ से ही महाकुम्भ की यातायात व्यवस्था देख रहे पुलिस अधिकारियों से बात की। उन्होंने पहले तो एक-एक बिंदु पर जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि प्रयागराज आने वाले सभी मार्गो की स्थिति सामान्य है। मीरजापुर मार्ग, रीवा रोड, सहंसो-जौनपुर, लखनऊ मार्ग, वाराणसी मार्ग और कौशाम्बी मार्ग की हालत संतोषजनक बताई गई। लेकिन सबसे अधिक यातायात का दबाव प्रयागराज में प्रवेश करने वाले लेप्रोसी और फाफामऊ तिराहे पर बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *