अजमेर दरगाह में मोहर्रम के चलते फिर कव्वालियां शुरु
Insight Online News
अजमेर 12 अगस्त : राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में मोहर्रम के चलते पिछले तेरह दिनों से बंद कव्वालियां एक बार फिर आज से शुरू हो गई।
आज तड़के सुबह गरीब नवाज का आस्ताना खुलने के साथ ही कव्वालियों का दौर शुरू कर दिया गया। मोहर्रम माह की चांद रात से गमी के दिनों को देखते हुए कव्वालियां बंद करने की परंपरा है। इसके बाद आज 13वें दिन बाद कव्वालियां शुरू कर दी गई और यह कव्वालियों का दौर निरंतर चलेगा।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम तीजे की नियाज मुस्लिम समाज में होने के बाद आज से कव्वालियां शुरू हो गई। हालांकि मुस्लिम परिवारों में मोहर्रम का चालीस दिन का शोक रहेगा। उसके बाद ही खुशी के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
अनुराग जोरा, वार्ता