राहुल ने थुप्टेन टेम्पा के निधन पर जताया शोक
Insight Online News
नयी दिल्ली, 08 अक्टूबर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थुप्टेन टेम्पा के निधन पर शोक जताते हुए उनके पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
श्री गांधी ने श्री टेम्पा के निधन को अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस के साथ ही पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया और कहा कि उनके आकस्मिक निधन की खबर से उन्हें गहरा झटका लगा है।
श्री गांधी ने फेसबुक संदेश में कहाृ “अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थुप्टेन टेम्पा जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। उनका निधन प्रदेश और कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी क्षति है। शोक संतप्त परिवार और उनके मित्रों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ।”
अभिनव, उप्रेती
वार्ता