HindiNationalNewsPolitics

अदाणी-PM मोदी का पोस्टर जारी कर राहुल गांधी का बीजेपी पर तंज, कहा- एक हैं तो सेफ हैं

मुंबई। महाराष्‍ट्र चुनाव में केवल दो दिन का ही समय बचा है. राज्य में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके बाद 23 नवंबर को चुनावों के परिणाम की घोषणा की जाएगी।

आज महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार अभियान का अंत हो जाएगा। राहुल गांधी आज महाराष्‍ट्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने अडानी और PM मोदी पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी इस दौरान PM मोदी और अडानी पर निशाना साधते हुए कहा, “PM मोदी ने चुनाव का नारा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि एक है तो सेफ हैं. उनका इससे मतलब सिर्फ एक ही इंसान से है।” इस दौरान उन्होंने PM मोदी और अडानी के पोस्टर भी दिखाए।

धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी) मुद्दे पर सरकार को घेरा

धारावी पुनर्विकास परियोजना (डीआरपी) मुद्दे पर उन्होंने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी धारावी की जमीन सिर्फ एक ही इंसान को देना चाहती है। इसी वजह से वो इस परियोजना को लेकर आ रही है. बीजेपी की कोशिश यहां पर मौजूद लघु उद्योगों को खत्म करने की है। वो सब कुछ एक ही इंसान के हाथों में देना चाहते हैं।

धारावी के विकास को लेकर उन्होंने कहा, “हमारे पास धारावी के विकास को लेकर प्लान है. हम यहां के लोगों को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाएंगे। हम किसी एक व्यक्ति के कहने पर कोई प्लान नहीं बनाएंगे। यहां पर बाढ़ का भी मुद्दा है। हमें उस पर भी काम करना होगा।”

‘महाराष्ट्र के लोगों से छीना जा रहा है उनका रोजगार’

रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार और महायुती पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “बीजेपी की कोशिश इस चुनाव में ध्यान भटकान में हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। वो कह रहे हैं कि महा आघाडी सरकार के समय पर यहां से कई बड़े प्रोजेक्ट बाहर गए हैं, लेकिन उनके समयपर यहां से 7 प्रोजेक्ट उठ कर अलग राज्यों में गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट गुजरात में गए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “सरकार यहां के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. वो नौकरी को लेकर बात नहीं करना चाहते हैं। महाराष्ट्र के युवाओं को इस बारे में सोचना होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *