HindiJharkhand NewsNewsPolitics

प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में रेलवे का तेजी से हो रहा आधुनिकीकरण: राज्यपाल

रांची, 22 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र्र मोदी की ओर से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित स्टेशनों के उद्घाटन के अवसर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर अपने विचार व्यक्त किए। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय रेलवे का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है। विकसित हो रहे ये स्टेशन न केवल आधारभूत संरचनाओं का विस्तार हैं, बल्कि यह नए भारत की सशक्त तस्वीर और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

राज्यपाल ने बताया कि झारखंड के तीन प्रमुख स्टेशन – राजमहल, शंकरपुर और गोविंदपुर रोड अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त होकर यात्रियों को सुविधा का अनुभव कराएंगे। झारखंड राज्य में 53,597 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न रेलवे परियोजनाएं प्रगति पर हैं। कई स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्वरूप में विकसित किया जा रहा है, जो राज्य के पर्यटन, व्यापार, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में दूरगामी प्रभाव डालेगा। इन स्टेशनों का विकास दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाएं, महिला यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता, डिजिटलीकरण और हरित ऊर्जा के मानकों के अनुरूप किया गया है।

राज्यपाल ने कहा कि झारखंड जैसे खनिज-समृद्ध राज्य के लिए एक मजबूत रेलवे नेटवर्क राज्य की आर्थिक प्रगति का आधार है। इन स्टेशनों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों की देशव्यापी पहुंच और युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। राज्यपाल ने रेलवे मंत्रालय, इंजीनियरों, कर्मचारियों और स्थानीय प्रशासन को सफल परियोजना के लिए बधाई दी और आह्वान किया कि सभी मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *