रेलवे का पूर्वी डीएफसी पूरा बन कर तैयार
नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर : भारतीय रेलवे का पूर्वी समर्पित मालवहन गलियारे के निर्माण का काम पूरा हो गया है और आगामी एक नवंबर से इस समूचे गलियारे पर मालगाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
भारतीय समर्पित मालवहन गलियारा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आर के जैन ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि 1337 किलोमीटर किलोमीटर की लंबाई वाला साहनेवाल (लुधियाना) से बारास्ता दादरी एवं खुर्जा, सोननगर तक का पूर्वी डीएफसी का काम 11 अक्टूबर को पूरा करके खुर्जा खतौली साहनेवाल खंड पर (401 किलोमीटर) पर मालगाड़ी का ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है।
श्री जैन ने कहा कि एक नवंबर से इस खंड पर यातायात शुरू होने की संभावना है। पूर्वी डीएफसी के निर्माण में 51 हज़ार करोड़ की लागत आयी है। इस काॅरीडोर के बनने से सामान्य ट्रैक से दुगनी स्पीड यानी 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से मालगाड़ियों को चलाना संभव हुआ है। इससे यात्री गाड़ियों की समयबद्धता बढ़ेगी और नई यात्री गाड़ियों के लिए भी ट्रैक की क्षमता बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि इससे बिजलीघरों को कोयले की आपूर्ति जल्दी मिलेगी हर रोज़ 140 माल गाड़ियां ईडीएफ़सी पर चलेंगी इसमें 70 फीसदी मालगाड़ियां कोयले की हैं। इससे पंजाब हरियाणा यूपी और दिल्ली के ताप विद्युतगृहों को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी डीएफसी अभी 70 प्रतिशत बन चुका है जो इसी वित्त वर्ष में 95 प्रतिशत बन कर तैयार हो जाएगा।