HindiNationalNewsPolitics

हंगामे के कारण राज्यसभा ठप्प

नयी दिल्ली 16 मार्च : राज्यसभा में बृहस्पतिवार को भी सत्ता पक्ष और विपक्ष का टकराव जारी रहा और सदन‌ की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी तथा लगातार चौथे दिन शून्य काल और प्रश्नकाल नहीं हुआ।

भोजनावकाश के बाद जब उप सभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही शुरू करने का प्रयास किया तो तृणमूल कांग्रेस के सदस्य मुंह पर काली पट्टी बांध कर सभापति के आसन के समक्ष खड़े हो गए। विपक्षी दलों के अन्य सदस्य भी शोरगुल करने लगे। इसके जवाब में सत्ता पक्ष के सदस्य भी नारेबाजी करने लगे।

इस पर ‌श्री हरिवंश ने सदस्यों से शांत होने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की। सदस्यों पर हालांकि, इसका कोई असर नहीं हुआ। स्थिति को देखते हुए उप सभापति ने सदन की दिनभर के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी तृणमूल कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी(आप) के सदस्यों ने गुरुवार को राज्य सभा में भारी शोरगुल और हंगामा किया जिसके कारण आवश्यक दस्तावेज पटल पर नहीं रखे जा सके और सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सभापति जगदीप धनखड़ के आसन ग्रहण करने से पहले ही मुंह पर काली पट्टी बांध कर सदन के बीच में आ गये। सभापति के आसन ग्रहण करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्य विपक्ष को अपनी बात नहीं रखने दे रहे हैं। इसी दौरान आप के सदस्य भी सदन के बीच में आ गये और शोरगुल करने लगे। भाजपा के सदस्य अपनी सीट से ही एकसाथ नारे लगाने लगे। इस दौरान कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अपनी सीट के निकट खड़े होकर जोर-जोर से बोलने लगे। इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन आज काला कुर्ता, काला पैजामा पहन कर और मुंह पर काली पट्टी बांध कर आये थे। सामान्य दिनों में आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के बाद सदस्य अपने मुद्दों को उठाते हैं लेकिन आज ऐसा नहीं हो सका।

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से भाजपा और विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्य सभा में कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है। भाजपा के सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के विदेश में दिये गये बयान को लेकर उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं।

सत्या, संतोष

वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *