HindiNationalNewsPolitics

नये संसद भवन में राज्यसभा की शुरूआत ही स्थगन से हुई

नयी दिल्ली 19 सितम्बर (वार्ता) नये संसद भवन में राज्यसभा की कार्यवाही की शुरूआत स्थगन के साथ ही हुई और सदन के समवेत होते ही उसकी कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गयी।

नये संसद भवन में मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही का पहला दिन था और कार्यवाही की शुरूआत सवा दो बजे से होनी थी।

सभापति ने सही सवा दो बजे सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए कहा कि वह सदन में विभिन्न दलों के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण विचार विमर्श के लिए कार्यवाही आधेे घंटे के लिए स्थगित कर रहे हैं। इसके आधे घंटे के बाद कार्यवाही दोबारा शुरू हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *