राकेश मिश्रा का नया गाना ‘बाहुबली 2-तैयार हैं हम’ हुआ वायरल
Insight Online News
वायरल स्टार राकेश मिश्रा के बाहुबली सीरीज का नया गाना ‘बाहुबली 2-तैयार हैं हम’ हाल ही में रिलीज किया गया है, जो भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में वायरल होने लगा है। इससे पहले अभी हाल ही में उनके गाने ‘बाहुबली-अपना नाम ही ब्रांड है’ ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। उसके बाद उनके नए गाने को रिलीज होने के बाद 24 घंटे से भी कम समय में 1.5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है।
राकेश मिश्रा का गाना ‘बाहुबली 2-तैयार हैं हम’ टी सीरीज हमार भोजपुरी का फ्रेंचाइजी है और यह इसी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने का गीत संगीत, कांसेप्ट और मेकिंग उच्चतम दर्जे की है, जो किसी बॉलीवुड सॉन्ग से किसी भी मामले में कम नहीं है।
राकेश मिश्रा का भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में अपना ही फैनबेस है, जो उनके गाने का इंतजार करते हैं। राकेश मिश्रा ने भोजपुरी दर्शकों का आभार जताते हुए कहा है कि ऑडियंस के अनुसार हमने इस गाने को बनाया है, जो बेहद एंटरटेनिंग है। यही वजह है कि आप लोगों को यह पसंद भी आ रहा है और आपसे आग्रह भी है कि इस गाने को अधिक से अधिक लोगों तक ले जाएं।
राकेश ने कहा कि यह गाना हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आ रहा है। यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि टी सीरीज हमार भोजपुरी एक शानदार मंच है, जहां से भोजपुरी के ऊपर उठाने के लिए एक जोरदार प्रयास चल रहा है। इसके तहत मजेदार बाहुबली सीरीज का यह दूसरा गाना है।