HindiNationalNewsPolitics

बिना पार्टी के इशारे के अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकते रमेश बिधूड़ी : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान पर घमासान लगातार जारी है और अब इस पर विपक्षी पार्टियों लगातार भाजपा पार्टी और रमेश बिधूड़ी को घेर रही हैं।

रमेश बिधूड़ी के बयान पर आप आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यही चरित्र है। रमेश बिधूड़ी जो बोलते हैं वह अपने नेताओं से विमर्श किए बिना बोलते होंगे या अपनी पार्टी के सीनियर लीडर्स के बिना इशारे पर बोलते होंगे ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। ये भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है कि महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करो। उन्होंने कहा है कि भाजपा के लोग महिला मुख्यमंत्री के ऊपर टिप्पणी करते हैं, उनके व्यक्तित्व पर टिप्पणी करते हैं और फिर उनका ऐसे सार्वजनिक मंच से मजाक उड़ाते हैं।

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि कल जिस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की जनता से अपील कर रहे थे कि उनकी सरकार बनवा दो, उसी मंच से रमेश बिधूड़ी महिलाओं को गालियां दे रहे थे।

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा होने वाली है। आम आदमी पार्टी की पूरी टीम और एक-एक कार्यकर्ता इंतजार कर रहा है कि चुनाव आएं और जनता के बीच जाकर अपने काम बताएं। जो केजरीवाल ने गारंटी दी है उसको हम बताएंगे और इसी मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ेंगे।

अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास शीश महल को लेकर कैग की जो रिपोर्ट सामने आई है उस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवास पर, साढ़े आठ सौ करोड़ के हवाई जहाज पर और 10 लाख के सूट पर कोई रिपोर्ट है क्या।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *