HindiJharkhand NewsNews

रामगढ़ : कुजू में एक बार फिर अपराधियों की धमक, तोपा कोलियरी चेक पोस्ट पर हुई फायरिंग

रामगढ़। रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने जोरदार धमक दी है। यहां तोपा कोलियरी में माइनिंग शुरू होने से पहले ही रंगदारी मांगने के लिए अपराधियों ने अपने झंडे गाड़ने का प्रयास किया है। बुधवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि कुछ अपराधियों के द्वारा गोलीबारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है। लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होंगे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे अपराधी सीसीएल के तोपा कोलियरी चेक पोस्ट पर पहुंचे और वहां हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान लगभग आधा दर्जन गोलियां चली है। पुलिस को जैसे ही इसकी खबर मिली कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

माइनिंग शुरू होने से पहले ही पहुंचने लगे रंगदार

कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडे ने वहां लोगों से पूछताछ की, तो पता चला की तोपा कोलियरी में माइनिंग शुरू करने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा मशीन और गाड़ी यहां लगाई गई है। अपराधी उस कंपनी से रंगदारी मांगने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

सामने आया अपराधी राहुल दुबे का नाम

इस घटना के पीछे कुख्यात अपराधी राहुल दुबे का नाम अभी तक सामने आया है। राहुल दुबे गोलीकांड में ही जेल गया था। हाल ही में वह जेल से छूटा है। पुलिस को संदेह है की जेल से निकलने के बाद उसने अपना वर्चस्व कायम करने तथा दहशत फैलाने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है। राहुल दुबे और उसके गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *