रमजान उल मुबारक 02 मार्च से
पटना 28 फरवरी : ईमारत शरिया बिहार ओडिशा एवं झारखंड के ऐलान के मुताबिक चांद आज नजर नहीं आया इसलिए रमजान के रोजे 02 मार्च 2025 से रखे जायेंगे।
काजी ए शरीयत दारुल कजा इमारत शरीया बिहार झारखंड एवं ओडिशा मोहम्मद अंसार आलम काशमी ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि फुलवारीशरीफ, पटना और उसके आसपास के इलाकों में रमजान उल मुबारक का चांद 28 फरवरी 2025 को नजर नहीं आया।
इसके अलावा देश के किसी अन्य जगह से भी चांद दिखाई दिये जाने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए, रमजान उल मुबारक का महीना 02 मार्च 2025 से शुरू होगा और उसी दिन से रोजे रखे जायेंगे।