रणबीर अलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में दी अंडरटेकिंग-शो में बनाए रखेंगे नैतिकता का स्तर
नई दिल्ली, 01 अप्रैल । विवादित यूट्यूबर रणबीर अलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में अंडरटेकिंग देकर कहा है कि वो अपने शो में नैतिकता का स्तर बनाये रखेगा, ताकि सभी उम्र के लोग उस शो को देख सकें। जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष अलाहाबादिया की ओर से पेश वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने अलाहाबादिया का पासपोर्ट रिलीज किये जाने की मांग की।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से पूछा कि इस मामले में कब तक जांच पूरी हो जाएगी, तब मेहता ने कहा कि हमें इस पर कोई निर्देश नहीं मिला है लेकिन दो हफ्ते में जांच पूरी होने की उम्मीद है। तब कोर्ट ने कहा कि वो दो हफ्ते के बाद अलाहाबादिया के पासपोर्ट को रिलीज करने पर विचार करेगा।
इससे पहले 3 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने रणबीर अलाहाबादिया को राहत देते हुए अपना शो करने की इजाजत दी थी। कोर्ट ने रणवीर को अंडरटेकिंग देने को कहा था कि वो अपने शो में नैतिकता का स्तर बनाये रखेगा, ताकि सभी उम्र के लोग उस शो को देख सकें। कोर्ट ने कहा था कि ये राहत इसलिए दी गई है क्योंकि इस शो से 280 लोगों की आजीविका जुड़ी है। कोर्ट के इसी आदेश के बाद अलाहाबादिया ने अंडरटेकिंग दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि रणवीर बिना कोर्ट की इजाजत से देश से बाहर नहीं जाएगा और अपना पासपोर्ट पुलिस स्टेशन में जमा करना होगा। कोर्ट ने कहा था कि रणवीर के दिमाग में जो गंदगी है, वही इस शो के जरिए बाहर आई है। उसे अपनी टिप्पणी के लिए शर्मिंदा होना चाहिए।