रांची: गड्ढे से दो युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
रांची। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट और सेनेटोरियम के बीच स्थित नमक गोदाम के समीप सड़क किनारे गड्ढे से दो युवकों का शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया है। गड्ढे में बाइक भी गिरी हुई मिली है।
स्थानीय लोगों ने गड्ढे में दोनों युवकों के शव को देखा। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मामला हत्या का है या हादसे का, फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। दोनों ही बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मामला संदेहास्पद मौत का इसलिए भी है क्योंकि मौके से एक हथियार भी बरामद किया गया है।
दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है। एक की पहचान गुमला के रहने वाले संदीप साहू, जबकि दूसरे का गुमला के ही रहने वाले गोपाल साहू के रूप में हुई है। दोनों मृतक गुमला के सिसई थाना क्षेत्र के डरहा गांव के रहने वाले हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि दोनों युवक हथियार लेकर गुमला से रांची किस उद्देश्य से आया हुआ था या फिर उनकी हत्या कर मामले को हादसा दिखाने की कोशिश की गई है।
डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि एक गड्ढे से दो युवकों का शव बरामद किया गया है। मौके से एक हथियार और बाइक भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। दोनों युवक गुमला के रहने वाले है। परिजनों को सूचना दे दी गयी है।