राँची काथलिक चर्च ने सरना धर्म स्थलों के लिए कुर्सी का वितरण किया
लोहरदगा, 1 अक्टूबर 2020 बृहस्पतिवार को राँची काथलिक चर्च ने सरना धर्म स्थलों के लिए कुर्सी का वितरण किया l आज सुबह 9 बजे कार्तिक उरावं कॉलेज रोड स्थित ‘झाखरा कुम्बा’ को 25 पल्स्टिक की कुर्सीयां राँची के सहायक बिशप थिओडोर मस्कारेंहस ने प्रदान किया l जहाँ लोहरदगा पल्ली के पल्ली पुरोहित फा प्रफुल टोप्पो, फा फिलिप, फा अन्जुलुस, फा अनिल , संजय टोप्पो, राजी पड़हा प्रार्थना सभा भारत के जिला अध्यक्ष बीरी उराँव, सोमनाथ पाहन, राधा तिर्की उपस्थित थे |

वहीं बस पड़ाव, वीर शिवाजी चौक स्थित ‘झाखरा कुम्बा’ पर सहायक बिशप थिओडोर ने सरना धर्म स्थल को 25 कुर्सीयां प्रदान कीl लोहरदगा जिले के अन्य दो सरना धार्मिक स्थलों में भी 25 – 25 कुर्सीयों का वितरण किया जायेगा. बिशप थिओडोर ने अपने सन्देश में कहा कि हम एकता में रहे और अपनी भाषा, परम्परा और संस्कृति को बचाए रखें

यह हमारी पुरखों की धरोहर है, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि भारतीय सविंधान के अनुसार हर भारतीय नागरिक को अपना धर्म चुनने का अधिकार है और जीवन जीने का हक़ हैं, हम झारखण्ड के बिशपगण हमेशा आदिवासियों के साथ हैं इसलिए बिशपों ने झारखण्ड सरकार से सरना कोड की भी मांग की हैं. इस मौके पर राजी पड़हा प्रार्थना सभा भारत के जिला सचिव सोमनाथ उरांव, फूलदेव भगत और अन्य भाई बहन उपस्थित थे |