हनुमानजी की भक्ति में डूबी रांची, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालू
रांची, 12 अप्रैल । हनुमान जयंति के अवसर पर बजरंगबली की भक्ति में शनिवार को राजधानी रांची डूबी रही। रांची के मेन रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, कोकर के हनुमान मंदिर, थड़पकना, लालपुर, बरियातू, रातू रोड, पंचमुखी हनुमान मंदिर धुर्वा, अपर बाजार के महावीर चौक स्थित बजरंगबली की मंदिर, हिनू चौक और चुटिया समेत अन्य इलाकों में श्रऋालुओं की भारी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर हनुमानजी के मंदिर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और भजनों की प्रस्तुती दी। वहीं कई इलाकों में भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं के बीच पुड़ी, सब्जी और खीर का वितरण किया गया।
महावीर एवं बाबोसा को लगा छप्पन भोग
इस अवसर पर बिरसा चौक के गेवन गली स्थित बालाजी बाबोसा मंदिर छप्पन भोग लगाया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, डॉक्टर दिलीप सोनी सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाभंडारे का भी आयोजन किया गया तथा भजनों की प्रस्तुती दी गई। भक्तों के बीच पुरी, सब्जी, खीर और बुंदिया सहित अन्य सामग्री का भी वितरण किया गया। बाबोसा की कथा कर भजनों के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो की देर रात तक चला जिसमें बाबोसा भक्त मंडल के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुती दी। मधुर भजनों की धुन पर श्रद्धालू झूम उठे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के बालवीर जैन, राजकुमार, सविधानंद अग्रवाल, प्रवीण कुमार, संजय अग्रवाल, प्रतिमा सिन्हा, नैना देवी, सोनू कुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।