रांची : रिटायर आर्मी जवान से मोबाइल और पर्स की छिनतई
Insight Online News
रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के आर्मी हॉस्पिटल के पास एक रिटायर आर्मी जवान से मोबाइल और पर्स की छिनतई होने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है।
बाइक पर आये दो अपराधी रिटायर आर्मी के जवान विश्वजीत प्रसाद से मोबाइल और पर्स की छिनतई कर फरार हो गये। विश्वजीत प्रसाद अपनी पत्नी के साथ आर्मी अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।