NewsHindiJharkhand NewsPolitics

रांची सांसद ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से पल्स अस्पताल को एम्स का एक्सटेंशन सेंटर बनाने का किया आग्रह

रांची, 11 मई । पल्स अस्पताल को जब्त किए जाने के बाद रांची के सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखा है। पत्र में सांसद ने इसे एम्स का एक्सटेंशन सेंटर बनाने और इस अस्पताल में सीजीएचएस के तहत मरीजों के उपचार की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।

सांसद ने कहा है कि रांची की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर भ्रष्टाचार का आरोप साबित होने के बाद पल्स अस्पताल और इसके डायग्नोस्टिक सेंटर को ईडी ने कब्जे में लेकर सरकार को दे दिया है। यह रांची का अत्याधुनिक निजी अस्पताल और जांच केंद्र है, जो अब सरकार के अधीन हो चुका है। इस अस्पताल में वैश्विक स्तर की सुविधाएं और संसाधन मौजूद हैं।

सेठ ने कहा कि वर्तमान समय में रांची में सरकारी अस्पताल के नाम पर रिम्स है, जहां मरीजों का अत्यधिक दबाव रहता है। झारखंड राज्य सहित आसपास के कई राज्यों की निर्भरता भी इस अस्पताल के ऊपर है। सांसद ने आग्रह किया है कि इस पल्स अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन एम्स के एक्टेंशन सेंटर के रूप में संचालित किया जाए। साथ ही यहां पर मरीजों का इलाज सीजीएचएस के तहत हो, इस दिशा में कदम उठाए जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *