HindiJharkhand NewsNewsPolitics

रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील

रांची, 05 अप्रैल । रामनवमी को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता, एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में मेन रोड में फ्लैग मार्च निकाला गया। राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू होकर फ्लैग मार्च मेन रोड होते हुए कर्बला चौक तक पहुंचा। फिर एकरा मस्जिद से वापस अल्बर्ट एक्का पहुंचा। इस दौरान कई थानेदार और रैप की महिला बटालियन की जवान भी फ्लैग मार्च में शामिल हुए।

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। पुलिस प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रामनवमी को लेकर राजधानी के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 12 डीएसपी के अलावा 40 इंस्पेक्टर, 300 दरोगा और 3500 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *