NewsHindiJharkhand News

रांची : गैस लेने के बहाने गाड़ी रुकवाया और लूट लिए 46 हजार, पुलिस कर रही मामले की जांच

Insight Online News

रांची। पिठौरिया थाना क्षेत्र के पतरातु मुख्य सड़क केला बागान के समीप दो बाइक सवार तीन अपराधियों ने गैस एजेंसी के स्टाफ से हथियार के बल पर 46 हजार 400 रुपये लूट कर फरार हो गए। इस संबंध में गुरुवार को कर्मचारी अमित नायक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार आलम इंडेन ग्रामीण वितरक पिठौरिया गैस एजेंसी के स्टाफ अमित नायक और सज्जाद मंसूरी रोजाना की तरह बुधवार को आलम इंडेन ग्रामीण वितरक पिठौरिया से गैस लेकर पिकअप वैन में होम डिलीवरी के लिए निकले। केला बागान, समटोली, बरवाटोली, बाड़ू, चामा, पतगाई, बुकरू चौक, वास्तु विहार, ग्रीन सिटी, एकता स्टेट, हुसीर, आइटीबीपी से डिलीवरी कर वापस लौट रहे थे। आने के दौरान देर शाम केला बागान के समीप दो बाइक में सवार तीनअपराधियों ने गाड़ी को रुकवाया और गैस लेने की बात कही।

इस पर गाड़ी पर सवार स्टॉप अमित नायक ने कहा कि, गैस नहीं है कल मिलेगा। उन लोगों ने अमित नायक से फोन नंबर मांगा। फोन नंबर देने के दौरान अपराधियों ने अचानक हथियार निकाल कर अमित नायक पर सटाकर करीब 40 सिलेंडर का पैसा 46 हजार 400 रुपये और अमित के पास से 580 रुपये लूट कर तीनों अपराधी दो बाइक में सवार होकर रांची की ओर फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *